Home क्राइम बिहार के भोजपुर में बदमाशों ने पिता व पुत्रों को मारी गोली,...

बिहार के भोजपुर में बदमाशों ने पिता व पुत्रों को मारी गोली, हालत नाजुक

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भोजपुर जिले में सोमवार की देर रात बड़हरा क्षेत्र के फुहां गांव में देर रात हथियार लिए कुछ बदमाशों ने अपने खेत से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहे पिता और दो बेटों को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल हुए पिता और उनके दो पुत्र घटना के समय ट्रैक्टर पर तिलहन लादकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने जानकारी दी कि गोली लगने के बाद तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। इसके बाद तीनों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।

 

 

पुलिस ने पीड़ितों की पहचान फुहां गांव के रहने वाले 60 वर्षीय दिनबंधु बिंद, उनके 35 वर्षीय पुत्र विष्णु बिंद और 28 साल के भगवान बिंद के तौर पर की है। गोली लगने से घायल हुए दिनबंधु बिंद ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि वह बड़हरा थाना क्षेत्र के चैरासी गांव के यमुना राय से दस बिगहा खेत में मालगुजारी पर मजदूरी करते थे, जिसमें तिलहन बोया था। रात को जब वह तिलहन काटकर ट्रैक्टर पर लोड कर अपने दो बेटों व तीन अन्य लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक दियारा के पास करीब आठ-दस लोग हथियार लेकर वहां आ गए और ट्रैक्टर पर बालू लादकर ले जाने का झूठा आरोप लगाकर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे।

फायरिंग होते ही ट्रैक्टर पर तीन अन्य लोग भाग खड़े हुए जबकि बाप-बेटों को गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि जख्मी दिनबंधु बिंद को एक गोली बाएं हाथ में कलाई पर और दूसरी गोली बाएं पैर में जांघ पर लगी है।
इसके अलावा उनके बेटे विष्णु बिंद को एक गोली बाईं तरफ पेट में और एक गोली बाएं हाथ में लगी है जबकि उनके दूसरे पुत्र भगवान बिन्द को एक गोली कमर के ऊपर लगी है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्हें जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली वैसे ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
वहीं, घटना की खबर मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इलाके में बालू के अवैध खनन और ट्रैक्टरों से अवैध वसूली को लेकर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर दस दिनों से दोनों गुटों के बीच गोलीबारी की जा रही है, जिसके चलते क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात भी इसी कारण के चलते दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हो रही थी, जिसमें गोली लगने से यह बाप-बेटे जख्मी हो गए। सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने आगे कहा कि मामले में पुलिस लगातार छापेमारी और छानबीन कर रही है।

 

Previous articleराहतः देशभर में कोरोना के नये मामलोें में थोड़ी गिरावट, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15,388 नए मामले
Next articleकपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की तबीयत बिगड़ी, कोरोना से हुए संक्रमित