Home क्राइम भागलपुर में पिता को पेड़ से बांधने के बाद उसकी आंखों के...

भागलपुर में पिता को पेड़ से बांधने के बाद उसकी आंखों के सामने पीट-पीटकर पुत्र की हत्या

Neelkanth

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भागलपुर में पिता को पेड़ से बांधने के बाद उसकी आंखों के सामने पीट-पीटकर पुत्र की हत्या कर दी। वारदात शनिवार की रात जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में घटी। शेखर को गंभीर हालत में शनिवार देर रात मायागंज लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले जगदीशपुर के कोला नारायणपुर गांव के मुखिया भैरो यादव को आरोपी बनाया गया है।

मृत युवक शेखर के परिजनों ने बताया कि गोतिया के झगड़े में यह घटना हुई है। 15 दिन पहले शेखर के भाई की उन लोगों ने पिटाई कर हाथ तोड़ दिया था। उस मामले में शेखर के पिता ने केस दर्ज कराया था, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की जिस वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई।

जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर से भाई का इलाज कराकर शनिवार की रात शेखर अपने पिता और भाई के साथ लौट रहा था। तभी भैरो यादव और अन्य ने उन्हें रोक लिया और शेखर के पिता को पेड़ में बांध दिया। पिता के सामने बेटे की पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में जगदीशपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश ने कहा कि मृतक के पिता का बयान दर्ज किया जा रहा है, आगे उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

Previous article2017 में देश में हुए प्रदर्शनों को भड़काने के आरोप में ईरान ने पत्रकार रूहोल्ला जम को फांसी पर लटकाया
Next articleरक्सौलः आया था महिला को भगाकर ले जाने, हथियार व कारतूस सहित पुलिस ने दबोचा