Home न्यूज आदापुर में थानाध्यक्ष के खिलाफ बेमियादी धरना दूसरे दिन भी जारी, नरकटिया...

आदापुर में थानाध्यक्ष के खिलाफ बेमियादी धरना दूसरे दिन भी जारी, नरकटिया विधायक डॉ.शमीम अहमद ने किया संबोधित

मोतिहारी। एके झा
आदापुर में बीते दिनों स्थानीय थानाध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा तीन निर्दोष युवकों की निर्मम पिटाई के खिलाफ श्यामपुर नहर चैक पर अनिश्चितकालीन दूसरे दिन भी जारी रहा। उक्त मौके पर आए नरकटिया विधायक डॉ शमीम अहमद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस- प्रशासन का काम आम जनता का सहयोग करना होता है, न कि लोगों को प्रताड़ित करने का।

 

जिस तरह से आदापुर थानाध्यक्ष के द्वारा निर्दोष युवकों के साथ बर्बरतापूर्ण कुकृत्य की गई है वो कहीं से भी क्षम्य नही है। इसपर अविलम्ब कार्रवाई होनी चाहिए थी। इस दौरान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में घोषणा किया कि 24 घंटे के अंदर में थानाध्यक्ष के विरुद्ध अगर निलंबन की कार्रवाई नही होती है तो फिर यह आंदोलन व धरना सिर्फ आदापुर तक ही सिमटकर नही रहेगा, बल्कि इस घटना की गूंज विधानसभा में भी उठाई जाएगी। इतना ही नही उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष संदीप कुमार के द्वारा जिस प्रकार से आजाद भारत के निर्दोष युवाओं के ऊपर लाठियां बरसाई गई है ये, और अब तक इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई नही किया जाना वर्तमान सुशासन की सरकार के निरंकुशता को दर्शाता है। विधायक ने आमलोगों से इस तरह के कारनामों का जोरदार विरोध करने की अपील करते हुए हर हाल में न्याय मिलने तक संघर्ष में सहयोग करने की बात कही। बतादें कि थानाध्यक्ष संदीप कुमार पर गत दो जनवरी की शाम एक बाइक दुर्घटना में घायल युवक को बचाने गए स्थानीय अररा गांव निवासी रंजय सिंह, जोखू पासवान, राहुल कुमार व कुंदन कुमार पांडये को थाना लाकर बर्बरता पूर्ण तरीके से पिटाई करने व अवैध उगाही के बाद मुक्त करने का आरोप लगा है। जिसके बाद से पीड़ितों व समर्थकों के द्वारा लगातार थानाध्यक्ष पर कार्रवाई को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत धरना जारी है। इस दौरान धरना को संबोधित करने वालों में छौड़ादानो के ध्रुप प्रसाद, रमेश कुमार सिंह, देवचन्द्र यादव, राजेश्वर पासवान, मोबारक अंसारी, काशी पासवान, कौशल तिवारी सहित अनेकों मौजूद थे।

 

Previous articleकर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार, सात नए सदस्यों ने ली शपथ, मौजूद रहे सीएम येदियुरप्पा
Next articleकल्याणपुर में हथियार लहरा ट्रैक्टर लूटते बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले