Home कैंपस समाचार 15 दिसंबर तक ऑनलाइन भरा जाएगा इग्नू का परीक्षा फार्म, अगले साल...

15 दिसंबर तक ऑनलाइन भरा जाएगा इग्नू का परीक्षा फार्म, अगले साल फरवरी में एक्जाम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
इग्नू के जनवरी सेशन का परीक्षा फार्म 15 दिसंबर तक ऑनलाइन भरा जाएगा। वैसे छात्र जो पहले अपना फार्म भर चुके हैं, उन्हें दुबारा फार्म भरने की जरूरत नहीं है। जानकारी एमएस कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. एसएनएस सहाय व सहायक रत्नेश कुमार सिन्हा ने दी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा जो दिसंबर माह में संभावित थी, अब अगले साल फरवरी माह में होने की उम्मीद है। इधर, कोर्स में नामांकन की तिथि 15 नवंबर को समाप्त हो गयी। वहीं, वैसे छात्र-छात्राओं जिनका असाइनमेंट ऑनलाइन जमा किया गया, लेकिन ग्रेड कार्ड में नहीं चढ़ा है वे 25 नवंबर के बाद ऑफलाइन अध्ययन केंद्र में लाकर जमा करायेंगे।

विदित हो कि एमएस कॉलेज अध्ययन केंद्र पर स्नातक में इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र , हिन्दी व अंग्रेजी तथा एमए में इतिहास, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी विषय की पढ़ाई की सुविधा है।

 

Previous articleहरसिद्धि के बैरियाडीह में ससुराल आये दामाद की हत्या, पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार
Next articleदिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, केंद्र सरकार सतर्क, गृह मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया