Home न्यूज मोतिहारी व कोटवा में नामांकन के दौरान उमड़ रही भारी भीड़, एसडीओ...

मोतिहारी व कोटवा में नामांकन के दौरान उमड़ रही भारी भीड़, एसडीओ व डीएसपी पहुँचे

-कोटवा में पूरे दिन सड़क पर रहा जाम

मोतिहारी। एके झा
मोतिहारी व कोटवा में नामांकन के चौथे दिन सोमवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच कोटवा में नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त देख आये अभ्यर्थी भीड़ के कारण नामांकन केंद्र में नही पंहुच पा रहे थे और मुहूर्त निकलने डर से चाहरदीवारी फांद महिला और पुरुष अभ्यर्थी नामांकन काउंटर पर पहुंचे।बेकाबू भीड़ की सूचना पर कोटवा पहुंचे सदर एसडीओ सौरव सुमन और डीएसपी अरुण गुप्ता ने नामांकन के मुख्यद्वार से भीड़ को भगाया। साथ ही एसडीओ और डीएसपी ने बीडीओ और थानेदार को तीन लेयर की बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया। पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सुबह 8 बजे से नामांकन प्रांगण के बाहर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एवं उनके समर्थक मुख्य द्वार पर खड़े हो गए थे। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा।
बीडीओ-सीओ सहित अन्य कर्मियों को भी अंदर जाने में मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासनिक कुव्यवस्था का आलम यह रहा कि नामांकन देने के लिए अंदर जाने के लिये दिन भर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक को ही अंदर जाने की इजाजत थी लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते काफी संख्या में समर्थक भी अंदर घुस जा रहे थे। नामांकन के समय भी अफरा – तफरी का आलम बना रहा। आलम यह रहा कि पूरे कोटवा में केवल लोग – लोग ही नजर आ रहे थे।डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताता की बीडीओ और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए गए है।

Previous articleनिर्धारित तिथि से सातवे दिन मिला दो पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह
Next articleब्रावो फाउंडेशन साइक्लिंग एसोसिएशन के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिये साइकिल खरीद में मदद को आया आगे