Home न्यूज एचआरडी मंत्रालय ने महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो.संजीव शर्मा को...

एचआरडी मंत्रालय ने महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो.संजीव शर्मा को हटाया, इन्हें मिलेगा प्रभार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
स्थानीय महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रो. संजीव शर्मा को उनके पद से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने हटा दिया है। इनकी जगह पर वरीय प्रोफेसर आनंद प्रकाश को कुलपति का प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया गया है।

एचआरडी मंत्रालय के उप सचिव नवीन कुमार ने उक्त आशय का ई-मेल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं रजिस्ट्रार को भेजते हुए कहा है कि मेल प्राप्ति के बाद इस आदेश का तुरंत अनुपालन किया जाय। विश्वविधालय सूत्रों के अनुसार फर्जी डिग्री मामले में पूर्व कुलपति डॉ.अरविन्द अग्रवाल को हटाने के बाद उनके बचे कार्यकाल में कुछ दिनों के लिए प्रो.अनिल राय को कुलपति बनाया गया था। उसके बाद उन्हीं बचे कार्यकाल के लिए प्रो.संजीव शर्मा की नियुक्ति की गयी थी। हालांकि इनके कार्यकाल को मंत्रालय ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम के विपरीत बढ़ा दिया। जिसकी समय सीमा भी चार फरवरी-2021 को ही समाप्त हो गयी थी। फिर भी ये अपने पद पर बने रहे।

इस कार्यकाल में कुलपति प्रो.संजीव शर्मा पर पदोन्नति नियुक्ति अकादमी व वित्तीय समिति के गठन एवं नियम के विरुद्ध कार्य करने के साथ अनियमितता और भष्ट्राचार के कई गंभीर आरोपों का पुलिंदा मंत्रालय के पास पहुंचा था। इतना ही नही विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.महेश शर्मा ने स्वयं राष्ट्रपति को पत्र भेज प्रो.संजीव शर्मा पर लगे आरोपों की जांच की मांग की थी। प्रो.संजीव शर्मा बिना सूचना एवं किसी को प्रभार दिये महीनों तक मनमाने तरीके से अवकाश पर जाते रहे। इन सारी शिकायत के बाद मंत्रालय ने इन्हें हटाया है। मंत्रालय के पत्र प्राप्ति के बाद भी प्रो.संजीव शर्मा अब तक प्रो.आनंद प्रकाश को कुलपति प्रभार नहीं सौंपे है। जो केन्द्रीय विश्वविधालय अधिनियम 2 (7) का उल्लंघन माना जा रहा है। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर कुलपति के ओएसडी प्रो.राजीव कुमार ने बताया कि प्रो.संजीव शर्मा अवकाश पर है। मंत्रालय के अपर सचिव नवीन कुमार ने कहा कि अवकाश पर होने पर उन्होंने कुलपति का प्रभार प्रो.आनंद प्रकाश को पहले ही सौंपा है जो नये आदेश के बाद स्वतः प्रभावी माना जायेगा।

Previous articleहैदराबाद कबाड़ गोदाम में भीषण अगलगी में बिहार के 11 श्रमिक जिंदा जले, सभी सारण जिले के
Next articleमोतिहारी सिटीजन फोरम की सार्थक पहल, बहुआयामी सेवा समाधान केन्द्र का शुभारंभ, यहां मिलेंगे इन समस्याओं के समाधान