
मोतिहारी। अशोक वर्मा
गृह मंत्री अमित शाह ने भारत स्काउट और गाइड के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए इन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वालंटियर घोषित किया तथा कोरोना वॉरियर्स कहा।, इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दिव्यांग एवं अति बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने में सहायता के लिए वालंटियर के रूप में चुनाव कार्य में लगाया गया है। लोकतंत्र के महापर्व मे सभी स्काउट और गाइड अब और पूरी तन्मयता से सेवा कार्य करेंगे। यह जानकारी भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री रत्नेश्वरी शर्मा ने दी है। मोतिहारी में 114 स्काउट और गाइड वालंटियर संतोष कुमार डीओसी के पर्यवेक्षण में चुनाव कार्य में लगाया गया है।
हर मतदान केंद्र पर वालंटियर के माध्यम से दिब्यांग एवं अति बुजुर्ग मतदाताओं के सहायता के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ई-रिक्सा की व्यवस्था की गई है। चुनाव कार्य में सफलतापूर्वक योगदान के लिए सभी वालंटियर को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।