Home न्यूज बंगाल दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा...

बंगाल दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा रोड शो, कहा- लोग बदलाव के इच्छुक, बंगाल का ही होगा बीजेपी का अगला सीएम

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दूसरे दिन रविवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के लोग बदलाव के इच्छुक हैं और वे राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति चाहते हैं। बंगाली संस्कृति और साहित्य के प्रतीक रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े इस शहर में आयोजित रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने वादा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह राज्य की पुरानी प्रतिष्ठा बहाल करेगी जब इसे सोनार बांग्ला कहा जाता था। वहीं, शाह ने शनिवार को टीएमसी के साथ-साथ लेफ्ट को भी बड़ा झटका दिया। कल शाह की मौजूदगी में करीब दस विधायकों ने भगवा झंडा थामा।

तृणमूल कांग्रेस से एक दिन में सर्वाधिक नेताओं के पार्टी छोड़ने के घटनाक्रम में शनिवार को दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी और पांच विधायकों एवं एक सांसद समेत 34 अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। तृणमूल नेताओं के अलावा माकपा के दो विधायकों, भाकपा और कांग्रेस के एक-एक विधायक ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।

बंगाल का ही होगा बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बड़ा ऐलान किया कि अगर बंगाल में उनकी सरकार बनती है तो फिर राज्य से ही अगला मुख्यमंत्री होगा।

लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे हिंसा का जवाबः शाह
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे। बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे।

जिंदगी में नहीं देखा ऐसा रोड शोरू शाह
बंगाल में रोड शो में अमित शाह ने कहा, मैंने कई रोड शो किए हैं, लेकिन पूरी जिंदगी में इस तरह का रोड शो नहीं देखा है। यह पीएम मोदी की ओर बंगाल के लोगों का प्यार दिखाता है।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में अमित शाह का रोड शो चल रहा है। यह रोड शो बोलपुर में हनुमान मंदिर स्टेडियम से लेकर डाक बंगला तक चलेगा। रोड शो में बीजेपी के कार्यकर्ता और लोग ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा रहे हैं।

 

Previous articleट्रेन में सफर के दौरान अचानक हो जाए तबीयत खराब तो ऐसा करने पर सीट पर देखने आएगा डाक्टर
Next articleश्वेत क्रांति को पंखः अब पशुपालकों की पसंद पर सिर्फ बछिया हीं देगी गायें, अगले साल पीपराकोठी में होगा पशु प्रजनन उत्कृष्ट केंद्र का उद्घाटन