Home न्यूज हिन्दू नवजागरण मंच ने मनाई गीता जयंती व तुलसी पूजन कार्यक्रम

हिन्दू नवजागरण मंच ने मनाई गीता जयंती व तुलसी पूजन कार्यक्रम

मोतिहारी। अशोक वर्मा
हिंदू नवजागरण मंच एवं पर्यावरण मंगल समिति के तत्वावधान में गीता जयंती एवं तुलसी पुजन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम जिला कार्यालय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रर्यावरण मंगल समिति के संयोजक त्रिलोकी नाथ चैधरी एवं संचालन राममनोहर ने की। मुख्य वक्ता प्रो शोभाकांत चैधरी ने कहा कि गीता जीवन के सभी प्रश्नों का उत्तर एवं समस्याओं का समाधान है। यह जीवन जीने का विज्ञान है। प्रो बैधनाथ ठाकुर ने कहा कि गीता जीवन के मुक्ति का मार्ग है। लेकिन हमारा दुर्भाग्य यह कि हम गीता का उपदेश तो देते एवं सुनते हैं लेकिन उस अनुरूप आचरण नहीं कर पाते हैं।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में त्रिलोकी नाथ चैधरी ने कहा कि आज प्रर्यावरण एक बड़ी चुनौती है और तुलसी का पौधा की प्रर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने में बड़ी भूमिका है।आज तुलसी पुजन दिवस के अवसर पर हम संकल्प लें कि सभी परिवार में तुलसी का पौधा उपलब्ध हो। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार,शम्भु प्रसाद जायसवाल,हीरामुनी देवी,मुकेश पाण्डेय,शशि कुमार,बबन सिंह, सीता राम प्रसाद,राघव प्रसाद,हरिकांत चैधरी आदि उपस्थित थे।

Previous articleअंतरर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित हुई मधुरेंद्र की रेत कलाकृतियां, कला संस्कृति मंत्री ने की सराहना
Next articleश्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण फंड संग्रह को समिति बनी, मन्दिर निर्माण  में सभी की सहभागिता पर बल