
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि पुलिस ने मटियरिया गांव में रेडकर आर्म्स के साथ एक बदमाश को दबोचा है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मटियरिया गांव अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए हैं। टीम बनाकर रेड की गई। जहां से मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी निवासी शमशाद आमल को एक पिस्टल व दो कारतूस के साथ दबोच लिया गया। जबकि 4 अन्य मौके फरार होने में सफल हो गए। जिसमें से दो की पहचान कर ली गई।
बताया कि फरार लोगों में मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर निवासी मनोज साह व महुआ, वैशाली निवासी बिट्टू उर्फ कृष्णा की पहचान कर ली गई है। दोनों शीध्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
रेड में थे शामिल-
छापेमारी टीम में हरसिद्धि थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, दारोगा अरुण कुमार ओझा, नित्यानंद दुबे, मुन्ना कुमार व चिरंजीवी शामिल थे।