Home न्यूज किसानों की जिद के आगे झुकी सरकार, पुलिस के साथ दिल्ली आने...

किसानों की जिद के आगे झुकी सरकार, पुलिस के साथ दिल्ली आने की मिली छूट, मगर यह है शर्त

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसान पुलिस की रोक से भड़क गए। गुरुवार को पंजाब से लेकर हरियाणा मेें जगह-जगह किसानों के संघर्ष के बाद शुक्रवार को भी उनका मार्च जारी है।

किसानों पर आज भी आंसू गैस के गोले दागे गए लेकिन उनकी हिम्मत नहीं डिगी है। दिल्ली मेट्रो ने एहतियात के तौर पर छह मेट्रो स्टेशनों से निकासी और प्रवेश की सुविधा बंद कर दी है। वहीं किसानों ने आज तीन मांग रखते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अधिकारिक तौर पर यह एलान कर दिया है कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्हें निरंकारी समागम स्थल बुराड़ी तक आने की इजाजत है। उन्हें यही प्रदर्शन करना होगा। हालांकि पुलिस ने ये भी कहा है कि किसानों को इसके लिए संयम बरतना होगा और शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस के साथ चलना होगा।

सिंघु बॉर्डर पर किसान हुए बेकाबूू
सिंघु बॉर्डर पर अचानक से अफरा-तफरी मच गई है और किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू कर दी। इसके बाद किसानों को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

 

Previous articleलालू यादव को नहीं मिली जमानत, अब 11 दिसंबर को होगी चारा घोटाला मामले की अगली सुनवाई, समर्थकों में निराशा
Next articleभाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने रेलवे महाप्रबंधक से यात्री सुविधाओं व सुगौली-वैशाली रेल लाइन को लेकर किया विमर्श