Home न्यूज गुड न्यूजः बिहार में इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल व कोचिंग...

गुड न्यूजः बिहार में इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल व कोचिंग संस्थान, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार ने स्कूल-कोचिंग खोलने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। 4 जनवरी 2021 से अपर क्लास के स्कूल और कोचिंग संस्थान खुलेंगे। आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 15 दिनों के बाद फिर से समीक्षा होगी, उसके बाद नीचे का क्लास शुरू करने की अनुमति दी जाएगी । उन्होंने बताया कि बच्चों के बीच मास्क का भी वितरण किया जाएगा ।

गुरुवार को इस संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक के दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग खोलने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.कोरोनावायरस के शैक्षणिक जगत पर गहरे प्रभाव के बाद हाल के दिनों में कोचिंग संस्थानों और निजी स्कूल के संगठनों द्वारा लगातार राज्य सरकार से स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की मांग की जा रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग में कई ज्ञापन भी सौंपे गए हैं. जिसके बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई गई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा विभाग के साथ-साथ सभी विभागों के प्रधान सचिव शामिल हुए थे।
शैक्षणिक संस्थानों के सुरक्षित संचालन की संभावनाओं के मद्देनजर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बैठक के दौरान शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के पूर्व की तैयारियों, सुरक्षित संचालन, कोरोना एसओपी के पालन में क्या एहतियात बरतने होंगे, इस पर गंभीर चर्चा हुई. शैक्षणिक संस्थान खोलने के पहले इसके लिए अलग से विस्तृत गाइडलाइन बनाने के सुझाव पर भी अमल किया गया. सरकार शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के बाद विभागों की जिम्मेदारी भी तय करेगी.

 

Previous articleब्रेकिंगः पकड़ीदयाल के इस गांव से युवती का शव बरामद, पिस्टल संग दो बदमाश धराये
Next articleबिहार में कोरोना वैक्सिनेशन को सीएम नीतीश ने लिया यह निर्णय, की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक