Home शिक्षा गुड न्यूजः बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये सत्र से शुरू होंगे...

गुड न्यूजः बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नये सत्र से शुरू होंगे एआई समेत कई नये कोर्स, जानिए इसके बारे में सबकुछ

शिक्षा डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में संचालित इंजिनियरिंग कॉलेजों में नए शिक्षण सत्र से नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन कॉलेजों में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस, साइबर सिक्यूरिटी, एरानोटिकल इंजीनियरिंग, बॉयोमेडिकल रोबोटिक आदि आधा दर्जन नए कोर्स की पढ़ाई शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी कॉलेजों को नये कोर्स के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग ने एनओसी दे दी है। अब कॉलेज के स्तर से एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) से मान्यता लेकर पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। साथ ही किन इंजिनियरिंग कॉलेजों में कौन से नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, इसकी सूची भी जारी की गयी है।

इस माह तक मिल जाएगी एनओसी
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल, 2022 तक एआईसीटीई से मान्यता मिलने की उम्मीद है। कॉलेजों में कोर्स चयन को लेकर वहां के स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों को भी ध्यान में रखा गया है। राज्य के कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जहां पर एक से अधिक नये कोर्स को शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया है। सबसे अधिक कॉलेजों में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होगी। वहीं, सासाराम में माइनिंग, भागलपुर में फायर एंड सेफ्टी, मुजफ्फरपुर में बॉयोमेडिकल रोबोटिक, छपरा में फूड प्रोसेसिंग, नालंदा (चंडी) में एरोनोटिकल्स तो बेगूसराय में केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी।

हर कोर्स के लिए होंगे 60 सीट

इंजिनियरिंग कॉलेजों में नये कोर्स 60 सीटों की क्षमता के साथ शुरू होंगे। मालूम हो कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कर दी गई है। हालांकि, कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जिनके अपने स्थायी भवन नहीं बने हैं। उनके भवन निर्माण के लिए भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा। फिलहाल, ऐसे कॉलेजों का संचालन अभी नजदीक के कॉलेजों में किया जा रहा है।

नए कोर्स के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी को भेजी गई अधियाचना

दूसरी ओर, नये कोर्स के लिए शिक्षकों का प्रबंध किया जा रहा है। इसी क्रम में कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गई है, जिसपर कार्रवाई चल रही है। वहीं कई विषयों के शिक्षकों के पद सृजन की कार्रवाई चल रही है, जिस पर जल्द ही कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी। वहीं तत्काल जरूरत पर अतिथि शिक्षकों की सेवा भी लिये जाने का प्रावधान है।

 

कहां कौन से नये कोर्स शुरू होंगे

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस): मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, शेखपुरा कॉलेज।

कंप्यूटर साइंस (आईओटी): बांका, वैशाली, अररिया, मधुबनी, सीवान, खगड़िया, बख्तियारपुर, भोजपुर।

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंस): सरहसा, शिवहर, अरवल, भोजपुर।

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्यूरिटी): सुपौल, पश्चिम चंपारण, बक्सर, समस्तीपुर।

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (नेटवर्क) : नवादा, कैमूर।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड साइबर सिक्यूरिटी : किशनगंज, गोपालगंज।

एरानोटिकल इंजीनियरिंग: नालंदा।

बॉयोमेडिकल रोबोटिक: मुजफ्फरपुर। बी आर्च : गया।

फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजरवेंशन : छपरा।

माइनिंग: सासाराम।

फायर एंड सेफ्टी: भागलपुर, दरभंगा। केमिकल: बेगूसराय।

एनीमेशन एंड ग्राफिक्स : मधेपुरा।

सिविल: मोतिहारी, सीतामढ़ी।

 

Previous articleराजस्थान में भीषण हादसा, बरात लेकर जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत इतने लोगों की मौत
Next articleअरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित, कही यह बात