मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के छात्रों के लिए गुड न्यूज है। शहर के एलएनडी कॉलेज में सत्र 2022-23 से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) की पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरूण कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसित व राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित 50 सीटों पर नामांकन की अनुमति प्रदान की गई है।
इस आशय का पत्र बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सीसीडीसी प्रो.अमिता शर्मा ने जारी किया है। यह पाठ्यक्रम स्ववित्तपोषित आधार पर संचालित की जाएगी। इस सत्र में नामांकन के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन के लिए बीसीए विभाग में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। अब तक इस कोर्स की पढ़ाई जिला मुख्यालय में सिर्फ एमएस कॉलेज में ही संचालित हो रही है। अब तक एलएनडी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में सिर्फ बीसीए में पढ़ाई की सुविधा थी।