Home कोरोना गुड न्यूजः प्रथम चरण के क्लीनकल ट्रायल में कोवैक्सीन ने दिखाया बेहतर...

गुड न्यूजः प्रथम चरण के क्लीनकल ट्रायल में कोवैक्सीन ने दिखाया बेहतर परीणाम, नहीं दिखा कोई प्रतिकूल प्रभाव

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के प्रथम चरण के परिणाम सामने आ गए हैं। इस परिणाम ने लोगों के साथ-साथ कंपनी को भी राहत दी है।

कंपनी की ओर से बुधवार को कहा गया है कि पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल में वैक्सीन ने शरीर में एंटीबॉडी बनाई है और इस दौरान कोई प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

कंपनी ने कहा कि प्रथम चरण के टीकाकरण के बाद कोई गंभीर परेशानी नहीं हुई और जो थीं वो दवा के बिना तेजी से ठीक हो गईं। इंजेक्शन जहां लगाया गया, उस जगह पर उठा दर्द भी खुद ब खुद ही ठीक हो गया।

Previous articleसीतामढ़ी में मुखिया पति ने दिखाई दबंगई, मामूली विवाद में युवक को 200 डंडे मारने की दी सजा, किया एससीएसटी का केस
Next articleजेईई मेन 2021ः अब साल में चार बार आयोजित होगी परीक्षा, पहला चरण 23 से 26 फरवरी को, शिक्षा मंत्री ने की ये अहम घोषणाएं