Home कोरोना गुड न्यूजः 16 जनवरी से देशभर में शुरू हो जाएगा कोराना टीकाकरण...

गुड न्यूजः 16 जनवरी से देशभर में शुरू हो जाएगा कोराना टीकाकरण अभियान, सबसे पहले इन्हें दी जाएगी प्राथमिकता

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केन्द्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा एलान किया है। सरकार ने कहा कि 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनकी संख्या लगभग 3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को यह टीका उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि 50 से कम उम्र के लोग जो गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें भी टीका दिया जाएगा और इनकी संख्या करीब 27 करोड़ के आसपास है।

 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव,  स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की इस बैठक के बाद ही इस तरह के बड़े फैसले लिए गए हैं।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से मुफ्त टीका लगाने की अपील की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र से सभी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाने की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कोरोना वायरस सदी की सबसे बड़ी महामारी है। अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ्त लगवायी जाए। इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा। दिल्ली सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कोरोना वायरस टीका उपलब्ध हो जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को मुफ्त लगाया जाएगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि दिल्ली सरकार टीकाकरण के पहले चरण के लिए टीका प्राप्त करने, उसके भंडारण एवं प्राथमिकता श्रेणी के 51 लाख व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। यह टीका दिल्ली में सभी को मुफ्त मिलेगा।

 

Previous articleईएमआई वसूली को लेकर बैंकमियों ने की बदसलूकी तो केमिस्ट्री के इस चर्चित टीचर ने जहर खा दे दी जान
Next articleराजस्थान में दस साल के चचेरे भाई का ब्लेड से रेत दिया गला, फिर बनाने लगा लाइव वीडियो