Home क्राइम घोड़ासहनः रेल टिकट कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी, दो साइबर कैफे संचालकों को...

घोड़ासहनः रेल टिकट कालाबाजारी के खिलाफ छापेमारी, दो साइबर कैफे संचालकों को दबोचा गया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व सीआईबी मुख्यालय द्वारा डाटा के सत्यापन के क्रम में अपने क्षेत्र घोड़ासहन से पोस्ट कमांडर राजकुमार के नेतृत्व में अलग-अलग 2 साइबर कैफे में छापेमारी कर संचालकों को गिरफ्तार किया गया।

जिसकी जानकारी देते हुए कंमाडर राजकुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाना के सहयोग से स्टेशन रोड स्थित ए.के. वर्ल्ड साइबर कैफे में छापेमारी कर संचालक आकाश कुमार के पास से 649 रुपये के रेलवे का 02 अदद अग्रीम टिकट, 27 हजार 4 सौ 23 रुपये के पोस्ट टिकट के साथ एक मोबाईल, एक लैपटॉप व एक डेस्कटॉप के साथ 7 हजार नगद रुपये बरामद किया गया। जिसके साथ संचालक आकाश कुमार को हिरासत में लिया गया है। वह अधिकृत एजेंट भी है। आगे जाँच के क्रम में एक अतिरिक्त सॉफ्टवेयर रियल मैंगो भी पाया गया, जो वर्तमान में निष्क्रिय था।

इस संबंध में जाँच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सुशील आर्ट्स कैफे में छापेमारी के दौरान सुजीत कुमार के पर्सनल आईडी से बने हुए 8 हजार 4 सौ 48 रुपये के 5 अग्रीम टिकट, 8 हजार 9 सौ 27 रुपये के पास्ट टिकट, एक मोबाईल, एक लैपटॉप व एक डेस्कटॉप के साथ 57 सौ रुपये बरामद किये गय। इसके साथ गिरफ्तार सुजीत अधिकृत एजेंट भी नहीं है। उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में पोस्ट कंमाडर राज कुमार के साथ उप निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, कांस्टेबल रितेश वर्मा, हेड कांस्टेबल रामईश्वर पासवान व कांस्टेबल चंदन कुमार के साथ सीआईबी व लोकल थाना के कर्मी शामिल थे।

 

Previous articleनेपाली पुलिस ने भारतीयों पर बरसाये डंडे, आक्रोशित लोगों ने भारत-नेपाल मैत्री पुल पर की सड़क जाम
Next articleमोतिहारी में बरात आए युवक ने 7 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार