Home न्यूज स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के बेलबनवा मोहल्ले में कार्यरत स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन कार्यालय में नए वर्ष के लिए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष श्री किशोर पांडे ,प्रदेश सचिव अशोक वर्मा तथा कार्यकारी अध्यक्ष अमिता निधि ने अपना फॉर्म भरकर किया।उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष किशोर पांडे ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले में लगभग 1000 स्वतंत्रता सेनानी है ।

बिहार सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी के दायरे में सेनानी के पुत्र ,पुत्री, पोता,पौती,नाती और नतीनी को माना है।विहार सरकार ने सरकारी नौकरी में 2ः आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।निश्चित रूप से मुख्यमंत्री का यह कार्य और पहल अति सराहनीय है लेकिन किसी भी लाभ को लेने के लिए पहचान पत्र होना अनिवार्य है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने सदस्यता अभियान का आज शुभारंभ किया है ।वैसे जिला पदाधिकारी द्वारा लगभग 300 सेनानी उत्तराधिकारी को पहचान पत्र निर्गत किया जा चुका है तथा ढाई सौ सेनानियों का पहचान पत्र बनने की प्रक्रिया में है।प्रदेश सचिव अशोक वर्मा ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर भी सदस्यता अभियान चलाया गया था ,लेकिन उस वर्ष शुरुआत हुई थी लेकिन अभी हम लोग जोरदार अभियान का अभियान चला रहे हैं ताकि जिले का कोई भी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सदस्यता से वंचित न रहे और सभी का जिला प्रशासन से उत्तराधिकारी पहचान पत्र बनवाया जा सके।इतना ही नहीं सेनानी उत्तराधिकारी को सम्मानित करने की भी योजना है साथ साथ 2022 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सम्मेलन करने की भी योजना है जिसको हम लोग भव्य पैमाने पर करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष अमिता निधि ने बताया कि चंपारण जिला स्वतंत्रता सेनानियों का गढ़ रहा है।कोई भी सरकारी सुविधा वर्तमान समय में किसी भी सेनानी परिवार को नहीं है। जो भी पेंशनर है या उनके आश्रित है उन्हें पेंशन दिया जा रहा है ,लेकिन स्वतंत्रता सेनानी परिवार को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं प्राप्त है। हम लोगों का यह मांग है कि स्वतंत्रता सेनानी परिवार को वह तमाम सुविधा दी जाए जो एक सैनिक परिवार को सरकार दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कई राज्यों में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों को पेंशन दिया जा रहा है लेकिन बिहार सरकार में अभी किसी तरह की कोई सुविधा सेनानी परिवार को नहीं दी जा रही है जिसका हमे काफी दुख है। इस सदस्यता अभियान को व्यापक पैमाने पर चलाया जायेगा।इसके बाद हम लोग स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का बड़ा सम्मेलन करेंगे। सम्मेलन मे सरकार से मांग करेंगे कि सभी स्वतंत्र सेनानी उत्तराधिकारियों को पेंशन दिया जाए साथ साथ उन्हे तमाम सुविधा भी मिले ।

सदस्यता अभियान में जिला उपाध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ,राजेश अस्थाना, विश्वनाथ राम, प्रमोद गुप्ता, तारकेश्वर प्रासाद, कमल साह, लक्ष्मण प्रसाद, के साथ काफी संख्या में सेनानी उत्तराधिकारी सदस्य शामिल थे। बैठक में कोरोनावायरस गाइडलाइन का अनुपालन किया गया और डिस्टेंस मेंटेन किया गया।

Previous article2022 में रिलीज होंगी सेना पर आधारित ये 7 फिल्में
Next articleजनपक्षीय सिद्धांतों से समाजवादी नेता मधुलिमये ने कभी नहीं किया समझौता, बोले जदयू नेता प्रो.दिनेश