Home न्यूज पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में आए भूकंप के जोरदार झटक, 4 की मौत...

पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में आए भूकंप के जोरदार झटक, 4 की मौत और 120 घायल

Neelkanth

इंटरनेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिमी तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, भूकंप में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 120 घायल बताए जा रहे हैं।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। वहीं, तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.6 आंकी गई। इसका केंद्र 16.5 किलोमीटर (10.3 मील) की गहराई पर एजियन में केंद्रित था।

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू का ट्वीट कर कहा, अब तक छह भवन विध्वंस नोटिस ओवाजमीर ब्रोनोआ और ब्यारकलı में प्राप्त हुए हैं। मामूली दरारें छोड़कर, उसाक, डेनिजली, मनीसा, बालिकेसिर, आयडिन और मुअला में जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं थी। हमारी टीम अपनी स्क्रीनिंग और क्षेत्र में हस्तक्षेप जारी रखी है।

Next articleबिहार चुनावः चुनाव आयोग ने कहा – आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा