
नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वैसे तो आम तौर पर लोग अच्छी नौकरी व कमाई का जुगाड़ करने के बाद ही शादी की बात करते हैं। मगर यहां तो ये जनाब एक फोन की जिद पर अड़ गये कि जब तक उन्हें ये फोन नहीं मिलेगा वे शादी नहीं करेंगे। वैसे तो यह बात आपको मजाक लग रही होगी लेकिन यह हकीकत है कि कमाल अहमद नाम के एक शख्स ने ट्वीट करके कहा कि जब तक उसे एमआई 10टी प्रो (रिव्यू) नहीं मिलेगा, वह शादी नहीं करेगा। इसके बाद कंपनी ने भी सबसे पहले यह नेक काम किया।
कमाल अहमद ने 11 दिसंबर को ट्वीट करके ये बातें कही थी और अहमद को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उन्हें कंपनी नया फोन देगी। 10 दिन बाद यानी 21 दिसंबर को अहमद को नया फोन मिल गया जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने अहमद के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ‘हा हा, मुझे लगता है कि अब आप शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’
बताते चलें कि शाओमी ने इसी साल अक्तूबर में अपनी एमआई सीरीज के दो फोन Mi 10T Pro और Mi 10T को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों फोन में 5जी का सपोर्ट और 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Mi 10T Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है।