Home कोरोना पीपराकोठी में कोहरे का फायदा उठा एक ही रात दो दुकानों से...

पीपराकोठी में कोहरे का फायदा उठा एक ही रात दो दुकानों से लाखों की चोरी, पुलिस गश्ती पर सवाल

Neelkanth

पीपराकोठी। राजेश कुमार सिंह
धुंध व कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने रविवार रात दो दुकानों का ताला तोड़ लाखों की चोरी कर ली। घटना पीपराकोठी मीना बाजार की बताई जा रही है।

हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। पीपराडीह के सोनेलाल महतो के कपड़ा दुकान से दो लाख व चांदसरैया के अरुण कुमार शर्मा कीे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से एक लाख की चोरी हुई है।
बता दें कि थाना से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी से गश्ती दल की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे है।

 

Previous articleडा. राकेश कुमार सिंह बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दुबारा जिलाध्यक्ष, बधाइयों का तांता
Next articleपिपरा-कल्याणपुर सड़क के घटिया निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, अनशन को चेताया