Home न्यूज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34.82 फीसद...

बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34.82 फीसद मतदान, पूर्वी चंपारण में 33.62 फीसद

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अंतिम यानी तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। सुबह 1 बजे तक 34.82 फीसदी मतदान हुआ है।

जानिए कहां कितना फीसदी हुआ मतदान

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गए आँकड़ों में बताया गया है कि पश्चिम चंपारण- 35.81,पूर्वी चंपारण – 33.62,सीतामढ़ी- 31.51M,मधुबनी- 34.76,सुपौल- 35.73,अररिया- 32.79,किशनगंज- 34.45,पूर्णिया – 36.86,कटिहार – 35.34,मधेपुरा – 33.93,सहरसा-  37.58,दरभंगा- 26.58,मुजफ्फरपुर – 40.15,वैशाली – 37.99,समस्तीपुर – 34.16 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं वाल्मिकीनगर ( लोकसभा) – 35.81 परसेंट मतदान हो चुका है।

चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गए आँकड़ों में बताया गया है कि पश्चिम चंपारण में 19.14 फीसदी,पूर्वी चंपारण में 20.16,सीतमढ़ी में 19.17 फीसदी मतदान हुआ है।

Previous articleकड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को डाले जाएंगे वोट, जिला प्रशासन ने पूरी कर ली तैयारी
Next articleबाबा के खाते में है अभी 40 लाख से ज्यादा रूपये, मालामाल होने के कहानी में एक नया खुलासा