फिल्मी दुनिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सांप ने डंस लिया। बता दें कि वे क्रिसमस सेलिब्रेट करने अपने पनवले स्थित फर्म हाउस पर गये थे, इस दौरान जंगली सांप ने उन्हें डंस लिया। बता दें कि सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और इस वजह से अभिनेता के फैंस काफी ज्यादा खुश थे, लेकिन इस खुशी के बीच यह घटना हो गई, जिससे अभिनेता के फैंस चिंता में पड़ गए हैं। ये घटना शनिवार और रविवार की रात की है, जब सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में मौजूद थे। अभिनेता यहां पर क्रिसमस मनाने आए थे।
एमजीएम अस्पताल में किया गया था सलमान को एडमिट-
सांप काटने के बाद सलमान खान को तुरंत नवी मुंबई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पर अभिनेता का इलाज चला। खबरों के मुताबिक, सलमान खान को जिस सांप ने काटा था, वो बिना जहर का सांप था। ऐसे में सलमान खान की सेहत को कोई भी खतरा नहीं हुआ है। वहीं, अस्पताल में हुए इलाज के बाद अभिनेता सुबह 9 बजे अपने फार्महाउस लौट चुके हैं, जिसके बाद वह यहीं रहकर आराम कर रहे हैं।