Home न्यूज बेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर निकले किसान की गोलीमार कर दी...

बेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वाक पर निकले किसान की गोलीमार कर दी हत्या, सड़क पर उतरे लोग

Neelkanth

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेखौफ बदमाशों ने शनिवार सुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी वृद्ध किसान विश्वनाथ राय की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी।

 

घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। गुस्साए लोगों ने मधुबन पीएचसी से शव को उठाकर मलंग चौक पर लाकर सड़क जाम कर दिया है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। उग्र लोग सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाबुझाकर शांत कराने में जुटी है। बताया जाता है कि पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।

Previous articleहरसिद्धि में आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया यह काम
Next articleकोटवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल, भड़के पूर्व लोस प्रत्याशी अनिकेत रंजन’ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम