
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेखौफ बदमाशों ने शनिवार सुबह हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी वृद्ध किसान विश्वनाथ राय की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी।
घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। गुस्साए लोगों ने मधुबन पीएचसी से शव को उठाकर मलंग चौक पर लाकर सड़क जाम कर दिया है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। उग्र लोग सड़क पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाबुझाकर शांत कराने में जुटी है। बताया जाता है कि पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है।