Home न्यूज पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का दावा, एक्जिट पोल होगा फेल, बनेगी...

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का दावा, एक्जिट पोल होगा फेल, बनेगी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा

बिहार में फिर एक बार एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है, इसमें कहीं से कोई संशय की बात नहीं है । उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्वी चंपारण के सांसद म राधा मोहन सिंह ने भाजपा कार्यालय में कहीं।

उन्होंने कहा कि एनडीए पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगी और एग्जिट पोल का दावा ध्वस्त हो जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि मोतिहारी संसदीय क्षेत्र की छह की छह सीटें एनडीए बड़े बहुमत से जीतेगा। मतगणना के पूर्व भाजपा जिला कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने जाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। भाजपा जिला कार्यालय को सजाने का कार्य अंतिम चरण में है। सांसद श्री सिंह स्वयं अपनी देख रेख में सारे कार्य निष्पादित करवा रहे हैं।भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना,एनडीए भाजपा प्रत्यासी मोतिहारी प्रमोद कुमार,कल्याणपुर प्रत्याशी सचिन्द्र प्रसाद सिंह,जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेंद्र प्रसाद,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद,जिला संयोजक क्रीड़ा मंच भोला गुप्ता,आमिर जावेद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Previous articleबाम्बे हाईकोर्ट का अर्नब गोस्वामी को बड़ा झटका, खारिज की जमानत याचिका
Next articleशहीद दिवस व श्रीकृष्णबाबू पुण्य स्मृति दिवस पर उक्त तिथि पर मोतिहारी में दो दिनी विकास महासम्मेलन