Home न्यूज डिस्कनेक्शन अभियान में जुटे विद्युत विभाग के कर्मचारी, राजस्व वसूली में तेजी...

डिस्कनेक्शन अभियान में जुटे विद्युत विभाग के कर्मचारी, राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए अभियान चलाया

Neelkanth

मोतिहारी। एके झा
आदापुर विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों द्वारा राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनका विद्युत डिस्कनेक्शन का कार्य भी किया जा रहा है ।

वहीं गत तीन दिनों में घोड़ासहन सब डिवीजन अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों से करीब 15 लाख रुपये बतौर राजस्व की वसूली की गई है, परन्तु विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अब भी कम है, जिसे पूरा करने के लिए लगातार विभाग प्रयासरत है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ मधुकर वनमाली ने बताया कि वैसे बकायेदारों को चिन्हित कर उनकी लाइनें काटी जा रही है, जो लगातार विपत्र दिए जाने के बावजूद राशि भुगतान में आना कानी करते आ रहे हैं। इस दौरान मंगलवार को भी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जहां लाखों रुपये वसूल की गई। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि राजस्व की राशि वसूली के लिए चलाए जा रहे डिस्कनेक्शन अभियान को जारी रखा जाएगा। इधर प्रखंड के भवानीपुर, मूर्तियां, सिरिसिया कला, बरवा, औरैया, आंध्रा, लक्ष्मीपुर पोखरिया, श्यामपुर, बेलवा, नरकटिया सहित अन्य पंचायतों में अभियान चलाकर राजस्व की राशि जमा की गई। वहीं जेई नीरज कुमार व सुपरवाइजर प्रवीण कुमार आदि के द्वारा विभिन्न जगहों का भ्रमण कर उपभोक्ताओं से विपत्र की राशि का नियमित रूप से भुगतान करने का आग्रह किया गया।

 

Previous articleघोड़ासहनः पूजा समाप्ति के बाद बदमाशों ने रामबाबू को फोन कर घर से बाहर बुलाया और मार दी गोली, बुधवार को होनी थी बेटी की शादी, पसरा मातम
Next articleन्यूज ब्रीफः आदापुर में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या, पुलिस ने पति व ससुर को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में महिला आरोपी को भेजा जेल