
मोतिहारी। अरुण कुमार द्विवेद्वी
चकिया में स्वीच आॅपरेटर की लापरवाही ने बिजली मिस्त्री की जान ले ली। बता दें कि चकिया में विधुत तार सुधार का कार्य करने के दौरान करंट की चपेट मे आने से बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चकिया थाना क्षेत्र के खरकीकुंअवा गांव निवासी चनर राय का पुत्र सतीश कुमार बताया जाता है। सतीश विद्युत विभाग में निजी एजेंसियों के चाहत मानव बल के रूप में कार्यरत था। घटना देर शाम की बताई जाती है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि चकिया गंडक काॅलोनी के समीप स्थित शिव मंदिर के पास कंपनी के तहत विधुत विभाग में तार बदलने का कार्य चल रहा था। विधुतकर्मी 440 वोल्ट बिजली के पोल पर चढकर तार बदलने का कार्य कर रहा था, इस दौरान विधुत करंट की चपेट मे आ गया। करंट की चपेट मे आते ही नीचे गिर गया वहीं जख्मी हो गया। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।मृतक के परिजनो का रोरोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि प्रथम दृष्टतया स्वीच आॅपरेटर की लापरवाही सामने आ रही है। सतीश की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी। घटना से बिजली विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। बता दें कि बिना सेफ्टी इक्विपमेंट के बिजली खंभे पर पर चढ़ जाते हैं बिजली मिस्त्री। एजेंसी की तरफ से व न ही बिजली विभाग की तरफ से कोई सेफ्टी इक्विपमेंट्स मिलता है। इसके अभाव के चलते आए दिन होती रहती है बिजली मिस्त्री के साथ हादसे। इधर मंगलवार की शाम से ही बिजली आपूर्ति ठप है।