Home न्यूज निर्वाचन आयोग ने जारी की पंचायत चुनाव की अधिसूचना, इन जिलों में...

निर्वाचन आयोग ने जारी की पंचायत चुनाव की अधिसूचना, इन जिलों में नहीं होंगे प्रथम चरण में मतदान, पढें पूरी खबर

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि हरेक जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात प्रखंडों में 2 चरण में चुनाव कराये जायेंगे। बिहार में 534 प्रखंड,8072 पंचायत हैं। 6.38 करोड़ वोटर हैं. 3.35 करोड़ पुरूष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। कुल 2लाख 55 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे। पंचायत चुनाव में 6 पदों के लिए वोटिंग होगी। जिसमें 4 पदों के लिए ईवीएम से वहीं 2 पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होंगे. चुनाव में 2.56 लाख ईवीएम की आवश्यकता थी जिसके एवज में 2 लाख 51 हजार ईवीएम की उपलब्धता हो सकी है।

28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं

बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी. इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं. प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चैथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे. वहीं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड,छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड,सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड,आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड,10 वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11 वे चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे।

इन पदों पर होंगे चुनाव

मुखिया-8072

ग्राम पंचायत सदस्य-113307

पंचायत समिति सदस्य-11104

जिला परिषद सदस्य-1160

ग्राम कचहरी सरपंच-8072

पंच-113307

कुल- 255022

Previous articleअब वैक्सिन के लिए स्लाॅट बुक करना हुआ आसान, व्हाट्सएप से कर सकते है बुक
Next articleकेन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा यह झटका