
खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोईनुल हक स्टेडियम, पटना में चल रहे हेमन ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्वी चम्पारण की टीम ने गया को 4 विकेट से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी गया की टीम ने 50 ओवर में 262/6 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में पूर्वी चम्पारण की टीम के सकिबुल गनी के नाबाद 172 रन की शानदार शतकीय पारी के चलते 48.1 ओवर में 263/6 रन का स्कोर बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। पूर्वी चम्पारण टीम की ओर से आशुतोष ने 20,यूसुफ नदीम ने 19 और समीर अख्तर ने भी नाबाद 16 रन की पारी खेली। टीम की जीत पर पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बधाई दी है।