Home न्यूज पूर्वी चंपारण डीएम ने बीज टीकाकरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर...

पूर्वी चंपारण डीएम ने बीज टीकाकरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने फसल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बीज टीकाकरण अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया। यह रथ जिले के सभी किसानों को बीज टीकाकरण की जानकारी देगा। उक्त रथ 15 दिसंबर तक क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को जागरूक करेगा। बीज टीकाकरण रथ को रवाना करते समय जिला कृषि पदाधिकारी, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कृषि समन्वयक मौजूद थे।

क्या है बीजोपचार या बीज टीकाकरणः बुआई से पहले बीज को किसी प्रकार की बीमारी न लगे, इससे बचने के लिए रसायन का लेप लगाना बीजोपचार कहलाता है। यह शुष्क व गीली विधि से किया जाता है।

क्या है फायदा रू बीज के बाहर या अंदर बहुत से रोगों के रोगाणु (जीवाणु) सुसुप्तावस्था में होते हैं जो अनुकूल वातावरण मिलने पर अंकुरित हो जाते हैं। मिट्टी में रहने वाले रोगाणु भी संपर्क में आकर पौधों को रोगी बना देता है। उपचारित बीज रोग मुक्त होता है। बीज पर फंफूदनाशी लगे होने के कारण मिट्टी जनित रोगाणु पौधे के पास तक नहीं आते। बीजोपचार बहुत ही सस्ता एवं सरल उपचार है। इससे लागत का ग्यारह गुना लाभ होता है। महामारी की स्थिति में 40 से 80 गुना लाभ संभावित है।

 

Previous articleमास्क न पहनने वालों की आई शामत, पूर्वी चंपारण में अभियान चला की गई जुर्माने की वसूली, डीएम-एसपी खुद निकले सड़कों पर
Next articleसदन में हंगामाः तेजस्वी यादव ने नीतीश पर उतारा चुनावी गुस्सा, तो सीएम के तेवर भी हुए तल्ख, कहा- आप चार्जशीटेड हैं, मर्यादा में रहें, पढें विस्तार से खबर