Home न्यूज राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने की बाइक जब्त...

राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही ने की बाइक जब्त तो युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ डाली

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वाहन चेकिंग के दौरान राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड पर जमकर बवाल हुआ। गलत दिशा से बाइक लेकर आ रहे युवक को जब ट्रैफिक के सिपाही ने रोका और चालान काटने की बात कहकर बाइक जब्त की तो आरोपित चालक ने सिपाही के साथ मारपीट की और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। इसको लेकर मौके पर काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। सूचना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आरोपित युवक गौरव को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे एग्जीबिशन रोड पर ट्रैफिक जवान कुणाल सहित दो अन्य जवान मौजूद थे। इसी बीच एक बाइक सवार गलत दिशा से गुजर रहा था। ट्रैफिक जवान ने उसे रोका और चालान काटने लगा। इससे नाराज युवक ट्रैफिक जवान से उलझ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जवान उससे बाइक की चाबी मांगने लगा। इससे बात और बिगड़ गई। युवक जवान से हाथापाई करने लगा। धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई। बाइक सवार युवक पुलिस पर भारी पड़ा और उसने पिटाई कर दी। इस दौरान जवान का वर्दी तक फट गया। ड्यूटी पर तैनात जवान से हाथापाई की खबर मिलते ही आसपास मौजूद जवान भी जुट गए। ट्रैफिक पुलिस ने इस बात की सूचना गांधी मैदान थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित युवक को पकड़कर थाने लेकर आई। गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स ने बताया कि मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Previous articleकैबिनेट का फैसलाः सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, कुल 11 एजेंडों पर लगी मुहर
Next articleशादी के नाम पर जीजा ने अपनी ही साली को दो बार बेचा, नाबालिग की बहन ने भी दिया पति का साथ