Home न्यूज 13 की सुबह नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन 2022 आयोजन, डीडीसी ने...

13 की सुबह नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन 2022 आयोजन, डीडीसी ने की समीक्षा बैठक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन 2022 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

विदित हो की कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ,मद्य निषेध निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 नवंबर 2022 को 7रू00 बजे पूर्वाहन में गांधी मैदान , मोतिहारी में नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है ।
हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों से अपील की गई है कि आज 7 बजे शाम तक खेल भवन ,मोतिहारी में अपना निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी उजला टीशर्ट या शर्ट पहन कर हाफ मैराथन दौड़ में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे ।
पुरुष/ महिला/ बालक/ बालिका इस हाफ मैराथन दौड़ में भाग ले सकते हैं ।

प्रथम , द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000 ,2000,1000 रूपए का पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन सा समय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला खेल पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी , सिविल सर्जन आदि उपस्थित थे ।

Previous articleखगड़िया में युवती का शव फंदे से लटके हुए मिला, दुष्कर्म कर हत्या की आशंका
Next articleअभिनेता शाहरूख खान पर कस्टम ने लगाया सात लाख जुर्माना, इस वजह से हुई कार्रवाई