Home न्यूज मोतिहारी से पंजाब जा रही डबल डेकर बस हुई हादसे का शिकार,...

मोतिहारी से पंजाब जा रही डबल डेकर बस हुई हादसे का शिकार, 30 से ज्यादा यात्री घायल

मोतिहारी डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी से पंजाब के लिए रवाना हुई डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले के पुवायां थाना क्षेत्र में नवाबपुर गंगा गांव के पास यह घटना हुई है। जहां एआरटीओ से बचने के चक्कर में प्राइवेट डबल डेकर बस का ड्राइवर नेशनल हाईवे छोड़कर शॉर्टकट रास्ते से मोतिहारी बिहार से पंजाब की तरफ जा रहा था। तभी पुवायां थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

अंबाला जा रही थी बस

बिहार से अंबाला जा रही इस डबल डेकर बस में 100 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें यात्रियों में से 35 घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर से सैकड़ों मजदूर बस से अंबाला जा रहे थे. बस शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के भटीयूरिया गांव के पास पहुंची तभी मिट्टी में बस का पहिया फंस गया, जिसके बाद बस अनियंत्रित हुई और खाई में पलट गई. ये घटना करीब रात आठ बजे की बताई जा रही है.

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. यात्रियों का कहना है कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के जुटे लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया. एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Previous articleठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन ने मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को किया तलब
Next articleबेरोजगार युवा रहे सावधान, साइबर फ्राडों ने बेलट्रॉन की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाला नौकरी का विज्ञापन, ऐसे हुआ खुलासा