Home न्यूज मोतिहारी प्रखंड की गोढ़वा पंचायत पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक, की सरकारी...

मोतिहारी प्रखंड की गोढ़वा पंचायत पहुंचे डीएम शीर्षत कपिल अशोक, की सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी प्रखंड की गोढ़वां ग्राम पंचायती राज कार्यालय में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की कार्य प्रगति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
वही जिलाधिकारी गोढ़वां पंचायत के वार्ड नंबर 5 में लहटोला में निर्माणाधीन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण कार्य प्रगति का लिया जायजा।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्रता शीघ्र पूर्ण किया जाए।
प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए…
जियो टैगिंग विशाल पुराने पीपल वृक्ष को देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पुराने पीपल वृक्ष की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित की जाए…
इन क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर केला बागान की खेती की गई है। केला बागान के स्थानीय कृषक से मिलकर जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने कृषक को भरोसा दिलाया कि केला बागान की समुचित सिंचाई के लिए ड्रीप एवं टपकन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा…
स्थानीय किसानों ने बताया कि इन क्षेत्रों में केला, आम, सब्जी की वृहत पैमाने पर खेती की जाती है…
जिलाधिकारी महोदय द्वारा नल जल योजना, विद्यालय की स्थिति, महादलित समुदाय भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, पैक्स, मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण, पेंशन योजना, राजस्व एवं भूमि सुधार ,कृषि विभाग आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए…
जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि टी एच आर का ससमय वितरण सुनिश्चित करें, साथ ही शौचालय एवं पीने की पानी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए…
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर रोस्टर के अनुसार डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए…
जन वितरण प्रणाली दुकानों में गुणवत्तापूर्ण गेहूं वितरण किया जाए…
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत पैईनों का जीर्णाेद्धार, व्यापक वृक्षारोपण, गुणवत्तापूर्ण तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए…
उन्होंने कहा कि आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त लंबित आवेदनों यथा राजस्व एवं भूमि सुधार, म्यूटेशन, दाखिल खारिज आदि का निष्पादन शीघ्रता शीघ्र सुनिश्चित करें…
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि 918 पेंशन धारियों को पेंशन ससमय दिया जा रहा है…
जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत राज कार्यालय परिसर में शौचालय निर्माण सुनिश्चित किया जाए…
इस अवसर पर माननीय मुखिया, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, समन्वयक बिहार विकास मिशन, जिला गन्ना पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी वार्ड सदस्य, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे…
प्

Previous articleडीएम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शत-प्रतिशत उपलब्धि का दिया निर्देश, की अधिकारियों संग बैठक
Next articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने ई-श्रम पोर्टल निबंधन जागरूकता को दो वाहनों को किया रवाना