Home ताज़ा खबर गांधी मैदान में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया झंडोत्तोलन, जिले में...

गांधी मैदान में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने किया झंडोत्तोलन, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हे किया गया सम्मानित

मोतिहारी। आशोक वर्मा
आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान, मोतिहारी में राष्ट्रीय ध्वज का झंण्डातोलन किया गया। परेड का निरीक्षण जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, विनीता सिन्हा के द्वारा किया गया ।

परेड में एसएसबी, बीएमपी, होमगार्ड ,सैप, डीएपी (महिला पुलिस बल एक प्लाटून ) एवं डीएपी (पुरुष पुलिस बल एक प्लाटून) एवं एनसीसी ने भाग लिया। परेड कमांडर, विनीता सिन्हा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ,मोतिहारी एवं सेकेंड इन कमांड, समल देव राम के नेतृत्व में परेड का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। सीएस डी ए वी पब्लिक स्कूल, मोतिहारी के छात्र/ छात्राओं शांभवी ,सलोनी, मुस्कान, पूजा , प्रेरणा, ऋतिक, चौतन्य एवं म्यूजिक टीचर ,अल्पना रत्ना के द्वारा राष्ट्रीय गान के प्रस्तुति की गई। स्काउट एंड गाइड के छात्र/छात्राओं ने बैंड बजा कर सबका मन मोह लिया।

मंच संचालन प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार (प्राचार्य एमएस कॉलेजए मोतिहारी) के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में जिलेभर में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों से सभी जिला वासियों को अवगत कराएं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति की गई ।

स्वस्थ विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण एवं उपचार, शिक्षा विभाग द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को समाप्त करने से संबंधित , परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित, जीविका के द्वारा दीदी की रसोई एवं जीविका दीदी के द्वारा संचालित कार्यक्रम , डीआरडीए के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का क्रियान्वयन एवं पोस मशीन से पारदर्शिता पूर्वक खाद्धान वितरण, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा मद्य निषेध के दुष्परिणाम एवं मद्य निषेध अंतर्गत कठोरतम दंड से संबंधित, आईसीडीएस विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाएं एवं पोषण दिवस से संबंधित मनोरम झांकियां निकाली गई।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। जिलेभर में बेहतर कोविड-19 प्रबंधन के लिए डॉ आशुतोष शरण (शरण हॉस्पिटल) डॉक्टर प्रभु जोसेफ (डंकन हॉस्पिटल) डॉक्टर सुजीत कुमार (एसआरपी हॉस्पिटल) केशव कृष्णा, समाजसेवी को सम्मानित किया गया । मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रविंद्र कुमार सिंह, राकेश प्रकाश, श्री ओम प्रकाश मांझी, श्री विजय कुमार, मोहम्मद नियाज अहमद, श्री महेंद्र कुमार , सुनील कुमार सिंह, चंद्र विजय सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परेड में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्लाटून को सम्मानित किया गया ।

प्रथम महिला जिला पुलिस बल, द्वितीय एसएसबी, तृतीय प्रशिक्षु जिला पुलिस बल। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधि गण, सभी पदाधिकारी गण के साथ-साथ जिलावासी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने डीएम कोठी समाहरणालय एवं गांधी संग्रहालय में भी झंडोतोल्लन किया।

Previous articleबेटी को बरामद करने की गुहार लगाते हुए महिला ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने की आत्मदाह की कोशिश, इस नेता पुत्र पर लगा आरोप
Next articleमीरगंज सेवा केंद्र पर 73 वें गणतंत्र दिवस पर किया गया झंडोत्तोलन