
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए की गई तैयारियों की प्रखंडवार समीक्षा की गई ।
वैक्सीनेशन के स्टोरेज, कोल्ड चेन मेंटेन करने, पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ को वैक्सीनेशन के कार्यों में लगाने एवं अन्य विभागों से सहयोग लेने का एवं उनके क्या कार्य होंगे उन्हें मोटिवेट करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।
जिलाधिकारी ने ओपीडी को खुला रखने, रूटीन इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशन डिलीवरी, आवश्यक दवाइयां रोगियों को उपलब्ध कराने, इमरजेंसी सेवा आवश्यक रूप से करने, डॉक्टरों एवं पारा मेडिकल स्टाफ को अपने हेड क्वार्टर में रहने का निर्देश दिया है।
लो परफॉर्मेंस वाले पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर अपने कार्यशैली और परफॉर्मेंस में सुधार लाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है लो परफॉर्मेंस वाले चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए सूची उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, गर्भवती माताओं एवं बच्चों के टीकाकरण पर जोर देते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया है।
बैठक में अपर समाहर्ता एसीएमओ, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ, केयर के प्रतिनिधि सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीपीएम मौजूद थे।