
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण के 6 विधान सभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक मतदान जारी है। इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत एलएनडी कॉलेज, नवयुवक पुस्तकालय एवं मंगल सेमिनरी में बनाये गए बूथ सहित शहर का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
पीडब्लूडी मतदाताओं को बूथपर व्हीलचेयर कराया गया है उपलब्ध।
मतदान केंद्रों पर हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है। कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना या गडबडी की शीघ्र सूचना दें। जिला प्रशासन आपकी मदद हेतु हमेशा तैयार है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने अपनी पत्नी के साथ आदर्श मतदान केंद्र लुअठाहां में मतदान किया। साथ ही लोकतंत्र के पर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।