Home न्यूज डीएम ने की अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- योजनाओं को धरातल पर...

डीएम ने की अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक, कहा- योजनाओं को धरातल पर उतरना हमारी पहली प्राथमिकता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) , मनरेगा योजना , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान , सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल , हर घर तक पक्की गली नाली योजना एवं जल जीवन हरियाली अभियान विषय से संबंधित अनुमंडल मोतिहारी के नगर भवन, मोतिहारी में जिला , अनुमंडल एवं संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मोतिहारी, पिपराकोठी, बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा एवं सुगौली प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं उक्त विकासात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा संबंधित पदाधिकारी से की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आवास योजना के तहत लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि गरीब एवं असहायों को सरकार द्वारा पक्के मकान मुहैया कराये जा रहे है । योजना को धरातल तक पहुंचा कर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों तक आवास का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आवास सहायकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
होली के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डायरेक्टर डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीओ मनरेगा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, पीआरएस, आवास सुपरवाइजर, आवास सहायक आदि उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारी में छापेमारी करने गई उत्पाद पुलिस पर तस्करों का हमला, फायरिंग, जान बचाकर भागी टीम
Next articleमोतिहारी में आयोजित राज्यस्तरीय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न, पटना की टीम 71 पदक प्राप्त कर बनी अव्वल