
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया प्रखंड व अंचल कार्यालय में चल रही योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत आहर पैन पोखर, चैकडिम, वृक्षारोपण, जल जीवन हरियाली, नली-गली योजना, नल-जल योजना की समीक्षा की। अपेक्षित प्रगति लाने को ले एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं कार्य लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। मनरेगा कार्यो में योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का भी निर्देश दिया। साथ ही पीओ एवं इंदिरा आवास सहायक को निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यों की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी को म्यूटेशन, एलपीसी, आरटीपीएस काउंटर पर आने वाले आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया। भूमि विवाद से संबंधित शनिवारीय बैठक अनिवार्य रूप से थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रोसीडिंग अपलोड करने का आदेश दिया। सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने कार्यशैली में सुधार लाने एवं रुचि लेकर योजनाओं को पूर्ण कराने का आदेश दिया। उक्त समीक्षा में उप विकास आयुक्त निदेशक डीआरडीए, प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, तुरकौलिया विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।