Home न्यूज तृतीय चरण के चुनाव की शांति व्यवस्था को ले डीएम व एसपी...

तृतीय चरण के चुनाव की शांति व्यवस्था को ले डीएम व एसपी ने कई संवेदनशील बूथों का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने तृतीय चरण के चुनाव की शांति व्यवस्था को ले नरकटिया, चिरैया विधानसभा अंतर्गत घोड़ासहन, बनकटवा थाना अंतर्गत कई गांव तथा संवेदनशील बूथों का जायजा लिया। वही बूथों पर कार्यरत बीएलओ से बातचीत की। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बनकटवा प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र 162, 162क नगरवा उत्तर भाग एवं मतदान केंद्र 163, 163क नगरवा दक्षिणी भाग का जायजा लिया। चुनाव के दरमियान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उक्त जायजा के क्रम में सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु आईपीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

दोनो ने विधि व्यवस्था को ले चिरैया प्रखंड अंतर्गत मिश्रौलिया एसएसटी चेक पोस्ट एवं दिपही चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को ले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक खुद वाहनों की जांच कर रहे है। वही चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उक्त जांच के दौरान सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु आईपीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

वही चिरैया विधानसभा के मतदान कर्मी के महादेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अवस्थित डिस्पैच सेंटर पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मतदान कर्मियों से बातें की। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का भी अवलोकन किया। चिरैया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर की गई तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया। निरीक्षण में सहायक समाहर्ता, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Previous articleपीएम मोदी का 4 पन्नों का बिहार के नाम पत्र, कहा – मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है
Next articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने ‘वोट फॉर बेटर बिहार’ रेत की कला बना मतदाताओं को कर रहे जागरूक’