
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार बोर्ड ने डीएलएड 2020-22 कोर्स के लिए अपना निर्णय बदला है। बोर्ड के अनुसार, अब पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत ट्रेनिंग कॉलेजों में डीएलएड कोर्स में नामांकन होंगे। बिहार बोर्ड के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इसके लिए पहले बिहार बोर्ड ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा लेने का फैसला किया था, लेकिन अब बोर्ड ने अपना निर्णय बदलते हुए कहा है कि सत्र 2020-22 के लिए डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन 2020-22 (D.El.Ed. 2020-22) में पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन होंगे। शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज की तरफ जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि बिहार बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है।
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में बताया है कि कोरोना की वजह से टेस्ट लेना संभव नहीं हो का। अब भी परीक्षा लेना संभव नहीं है,लिहाजा सत्र-2020-22 के लिए पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन लेने की मंजूरी दी जाती है।