मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी -सह – अध्यक्ष , जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई पर विचार विमर्श , हिट एंड रन मामलों की समीक्षा,गुड सेमेरिटन का चयन ,यात्री ठहरा निर्माण विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि एनएचएआई फोर लाइन से जुड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में जोड़ने वाली सड़क पर ब्रेकर लगाना सुनिश्चित करें।
बंजरिया में सर्विस रोड निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटना कम करने हेतु सभी थानाध्यक्षों से सुझाव मांगे गए।
फोर लाइन के किनारे साइन बोर्ड लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन में ई-रिक्शा से आवागमन काफी बाधित होती है जाम से निपटने हेतु ई-रिक्शा के ठहराव के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी…
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रोड जाम करने वालों , सड़क पर धरना/प्रदर्शन करने वालों पर एफ आई आर की कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए…
मोटरसाइकिल चालकों के लिए जीवन रक्षा हेतु हेलमेट पहनने को लेकर रोको टोको अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों का मुआवजा शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
गुड सेमेरिटन की पहचान कर उनको सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, नगर आयुक्त, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।