Home न्यूज जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में मनाई इंदिरा गांधी...

जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में मनाई इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा

पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती मनाई गई।

 

इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। जयंती पर मुख्य रूप से विनय कुमार सिंह, अनवर आलम अंसारी, धनंजय तिवारी, विनय उपाध्याय दिलनवाज रशीद इत्यादि उपस्थित थें। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी देश के लिए एक वरदान बन कर आई थी। उनके कार्यकाल में देश ने काफी तरक्की की। उनके द्वारा आरंभ किए गए कार्य को उनके बाद आने वाली तमाम गैर कांग्रेसी सरकारे यद्यपि करती आ रही है यद्यपि उनके द्वारा आरंभ किए गए कार्यों का नाम बदल दिया जा रहा है, लेकिन विकास कार्य का जो प्रारूप उन्होंने दिया था और उनकी जो सोच थी वह कार्य आज देश में चल भी रहा है लेकिन श्रेय दूसरे दल के लोग उठा रहे हैं। इंदिरा गांधी ने अपनी सुलझी हुई विदेश नीति के तहत पाकिस्तान को सबक सिखा कर बांग्लादेश को अस्तित्व में लाने में सहयोग किया और उसके बाद पाकिस्तान ने भारत की ओर हिम्मत नहीं कर पाया । उन्होंने कहा कि।इंदिरा परिवार के योगदान को देश कभी भी नहीं भुला सकता है । देश के लिए उन्होंने प्राण न्योछावर किया उनके पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी अपने प्राण न्योछावर किए। पूरा देश इंदिरा गांधी का आज ऋणी है । जयंती समारोह पर हम संकल्प लेते हैं कि उनकी परिकल्पना का देश बनाने में हम लोग तन-मन- धन से जुटे रहेंगे।

हैं।

 

Previous articleभारतीय सेना ने पीओके में बने संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर की पिनप्वाइंट स्ट्राइक
Next articleफरवरी बाद बाजार में आ सकता कोराना वैक्सिन, हरियाणा में परीक्षण का तीसरा फेज शुरू, इन्हें दी गई पहली खुराक