
मोतिहारी। अशोक वर्मा।
मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी अखिल भारतीय विकलांग संगठन के राष्ट्रीय नेता एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक योगेंद्र प्रसाद कनौजिया दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए ।
वे अपने मोहल्ले के ही टूटी नाली से गुजरते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गए वे बचपन से हीं एक पैर से विकलांग थे। दुर्घटना में उसी पैर की हड्डी टूट गई। उनके आवास पर विकलांग संगठन के काफी लोग उनसे मिलकर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी।समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी ,प्रयास के डॉक्टर विजय शर्मा, पत्रकार हीरालाल प्रसाद, गांधी भक्त तारकेश्वर प्रसाद समेत काफी लोग उनसे मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ,लेकिन उनकी हड्डी इस कदर टूटी थी कि डाक्टर ने उनको पटना अस्पताल में रेफर किया ।पटना में बहुत बड़े अस्पताल में एडमिट हुए और वहां उनका ऑपरेशन हुआ। अभी वे पटना हॉस्पिटल मे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं । उन्होंने दूरभाष पर बताया कि धीरे-धीरे स्थिति सुधर रही है और मैं शीघ्र ही मोतिहारी वापस लौटूंगा ।उन्होंने अपने शुभेच्छुओं के प्रति आभार प्रकट किया।