Home न्यूज दीपावली पर पकड़ीदयाल महादलित बस्ती में दीपोत्सव कार्यक्रम, एसपी ने की शिरकत

दीपावली पर पकड़ीदयाल महादलित बस्ती में दीपोत्सव कार्यक्रम, एसपी ने की शिरकत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी डॉ.कुमार आशीष की पहल पर मोतिहारी पुलिस लगातार संवेदनशील पुलिसिंग व जनसेवा की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर जिले के पताही और पचपकड़ी थाना क्षेत्र के धांगरटोली महादलित बस्ती में एसडीपीओ पकड़ीदयाल सुनील कुमार सिंह एवं एसडीपीओ सिकरहना राजेश कुमार द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को शराबबंदी की शपथ दिलाते हुए उन्हे शराब के दूरगामी सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया।

मौके पर उपस्थित दोनों एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश और जिला पुलिस के इस संकल्प कि मैं नहीं, हम मनाए दीपावली को साकार किया जा रहा है।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने बताया कि दोनो डीएसपी के द्धारा गरीबों के बीच मोमबत्ती दीये और मिठाईयां बाँटा जाना एक सार्थक समाजिक पहल है। समाज के वंचित वर्गाे के साथ पुलिस द्धारा दीवाली की खुशियाँ साझा करना अत्यंत सराहनीय कार्य है।

बताते चलें कि इस अवसर पर मोतिहारी एसपी द्धारा वैसे योग्य निवासियों का नाम सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत डीएम को भेजने की घोषणा की गई जो शराब की लत को छोडकर पुलिस को शराबबंदी जैसे कामो में सहयोग कर रहे है।

Previous articleसंग्रामपुर से अपहृत लड़की यूपी के कुशीनगर से मुक्त, चार अपहर्ता धराये
Next articleनेपाल सीमा स्थित मैत्री पुल पर ट्रक की ठोकर से रक्सौल निवासी व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम