Home न्यूज पश्चिम चंपारण के डीडीसी सह लेखक ने युवा समाजसेवी संगीत आनंद को...

पश्चिम चंपारण के डीडीसी सह लेखक ने युवा समाजसेवी संगीत आनंद को किया सम्मानित

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण के उप विकास आयुक्त एवं मोटिवेशनल पुस्तकों के लोकप्रिय लेखक रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह ने स्थानीय युवा समाजसेवी संगीत आनंद को सम्मानित किया है।

 

 

श्री संगीत आनंद विगत 9 वर्षों से वाल्मीकिनगर में भारत नेपाल सीमा पर घूम-घूम कर दिव्यांगजनों को भोजन प्रदान करते हैं। इन समाजिक कार्यों में अपनी जेब खर्च का भी पूरा इस्तेमाल करते हैं। ये अभिनय, गायन के साथ-साथ छायांकन भी करते हैं। बेतिया स्थित अपने आवास पर बुलाकर डीडीसी ने बीते दिन एक घंटा समय देकर नैतिक शिक्षा, और बौद्धिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया । राधाकृष्ण प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित नई मोटिवेशनल पुस्तक जीवन अनमोल है प्रदान करते हुए नकद 1100 रुपए भी प्रदान किये। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे युवा कल के भविष्य हैं । युवा शक्ति के जागरूक होने से हमारा समाज बदलेगा । बेतिया से सम्मानित होकर लौटने के बाद स्थानीय कलाकारों ने इनका पुरजोर स्वागत किया। इस दौरान युवा संसद के अध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सचमुच ऐसे प्रतिभाशाली लोग से चंपारण गौरवान्वित हो रहा है। आगामी 24 जनवरी को बगहा डी. एम अकैडमी परिसर मं संगीत आनंद और उनके पिता डी आनंद सम्मानित किए जाएंगे । उक्त जानकारी वाल्मीकि नगर आकर युवा संसद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दी। रवि आर्य ने कहा कि युवा संसद द्वारा हर वर्ष प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष कला और समाज सेवा के क्षेत्र में इनका चयन किया गया है। इस मौके पर चर्चित अभिनेता डी आनंद, युवा संसद के अध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव, रवि आर्य, राहुल के, श्रीवास्तव, शिव चंद्र शर्मा अखिलानंद सिंह सहित कई मीडिया कर्मी भी मौजूद थे।

Previous articleब्रेकिंगः विभागीय आदेश की अवेहलना पड़ी भारी, 80 सेविकाओं से मांगा गया स्पष्टीकरण
Next articleसमझ नहीं आता कुछ लोग हिन्दू देवी-देवताओं को क्यों बना रहे टारगेट, पटना दौरे पर आये रवि किशन ने कही ये बातें