
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेखौना गांव में स्टेट बैक के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपए लूट लिये। बताया जा रहा है कि अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर स्टेट बैंक के सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेखौना निमोइया पथ में चूड़ा मिल के समीप की है। जहां सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार केन्द्र पर बैठकर पैसे का लेनदेन कर रहे थे। तभी अपाची बाईक सवार अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर लॉकर में रखे दो लाख रुपए लूट कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के क्षेत्रो में छापेमारी की जा रही है,साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा।