Home न्यूज किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले का चक्का जाम, तीनों कृषि...

किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा माले का चक्का जाम, तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग

Neelkanth

मोतिहारी। अशोक वर्मा
देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम किया गया। भाकपा माले के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और छौडदानों-मोतिहारी रोड नारायण चैक पर बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, नौजवान, शामिल थे।

प्रदर्शन धरना का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव प्रभु देव यादव ने किया। जिला कमेटी सदस्य राजकुमार शर्मा, रूप लाल शर्मा एवं ,रामभरोस पासवान ,शेख बिगन ,अतिउल्लाह मियां ,प्रकाश प्रसाद, आसहाब इत्यादि लोग मुख्य रूप से शामिल थे। चक्का जाम आंदोलन के माध्यम से किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और प्रस्तावित बिजली बिल 2020 को वापस लेने की मांग की गई । जिला सचिव प्रभु देव यादव ने कहा कि मोदी सरकार कारपोरेट घरानों व बड़े पूंजीपतियों की दलाल बन चुकी है तथा किसानों की खेत व खेती को नीलाम करना चाहती है जिसे देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।दिल्ली बॉर्डर पर डटे पंजाब हरियाणा के किसानों को लड़ाई जारी रखने की संकल्प दोहराई गई तथा कहा कि उनकी जीत पक्की है। मोदी सरकार झुकेगी और देश के किसानों की जीत होकर रहेगी।

Previous article10 दिसंबर को होगा नए संसद भवन का शिलान्यास, पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे भूमि पूजन
Next articleकटिहार में पीएफआई ने लगाया बाबरी मस्जिद को लेकर विवादित पोस्टर, मचा हड़कंप, उप मुख्यमंत्री ने कही यह बात