
बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राजधानी पटना से रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही ने महिला सिपाही को धोखे से होटल बोला उसके साथ रेप किया। मामले का खुलासा होने के बाद सनसनी मच गई। पटना में बीएमपी-5 की एक महिला सिपाही से एक होटल में रेप का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर पटना के राजीव नगर थाना में महिला सिपाही के पति ने मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस सिपाही बहाली में महिला सिपाही की ड्यूटी लगायी गयी थी।
बताया जा रहा है की पीड़ित महिला सिपाही भोजपुर की रहने वाली है.।जबकि आरोपी सिपाही राजीव कुमार सहरसा जिले में तैनात है। वह सोमवार को पटना आया था। इसी दौरान यह घटना हुई है।
बताया जा रहा है की महिला सिपाही का राजीव कुमार से पहले से परिचय था। उसने फोन कर महिला सिपाही को राजीव नगर थाना क्षेत्र के होटल में बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.