Home न्यूज कोर्ट ने बढ़ाई आर्यन खान की सात अक्तूबर तक कस्टडी

कोर्ट ने बढ़ाई आर्यन खान की सात अक्तूबर तक कस्टडी

मनोरंजन डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुंबई में रेव पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ा खुलासा किया है। एनसीबी के जांच अधिकारी ने कोर्ट में खुद कबूल किया है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पास से ड्रग्स नहीं बरामद हुआ है। न ही उन्हें कोई ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे यह साबित हो सके कि आर्यन खान क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने गए थे। इसके बावजूद एनसीबी अधिकारियों ने आर्यन की तीन की कस्टडी की मांग की, जिस पर कोर्ट ने हामी भर दी। अब उन्हें सात अक्तूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहना होगा। इसके अलावा अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत अन्य पांच लोगों की भी कस्टडी सात अक्तूबर तक बड़ा दी गई है।

गेस्ट के तौर पर बुलाए गए थे आर्यन खान 
आर्यन खान के वकील सतीश मनशिंदे ने कोर्ट में कहा कि आर्यन खान को बॉलीवुड के चलते स्पेशल गेस्ट के तौर पर क्रूज पर आमंत्रित किया गया था। उनका पार्टी आयोजन से कोई सीधा नाता नहीं था। आर्यन के पास तो शिप का टिकट और बोर्डिंग पास भी नहीं था। उन्होंने कहा कि एनसीबी की पूछताछ में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे साबित हो किया ड्रग्स की खरीद -फरोख्त में आर्यन खान संलिप्त था।

ड्रग सिंडिकेट कनेक्शन खंगाल रही एनसीबी
एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं। सूत्रों के मुताबिक उनके मोबाइल से मिली कुछ चौट्स इस ओर इशारा भी कर रही हैं। ऐसे में एनसीबी क्रूज पार्टी से जुड़े हर तार को तलाश ही है। यही कारण है कि क्रूज पार्टी में आर्यन खान के पास से ड्रग्स न बरामद होने के बाद भी उनकी कस्टडी बढ़ा दी गई है।

Previous articleमोतिहारी सेंट्रल जेल में खाने के डिब्बा के साथ गांजे की पुड़िया ले जाते होमगार्ड जवान धराया, हुई यह कार्रवाई
Next article22 दिसंबर से होगी प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ की शुरुआत, दो साल के बाद हो रहा आयोजन